Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Earn money website without investment in hindi

How to Earn money website without investment in hindi

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

आज के इस लेख में हम जानेंगे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए और वो कौन कौन सी गलतियाँ हैं जो एक beginner को नहीं करनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं |

 https://truereviewhindi.in.net

आज के लेख में

  • वेबसाइट का परिचय
  • वेबसाइट के प्रकार
  • गलतियां जिसके कारण वेबसाइट से पैसे नहीं कमा पाते
  • वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके
  • वेबसाइट के लिए ads के प्रकार
  • सलाह
  • अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ's )

वेबसाइट का परिचय

ऐसे वेबसाइट क्या होता हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी मैंने अपने एक लेख में दे चुका हूं लेकिन अगर 2 लाइन में बताऊ तो यह एक सर्वर और डोमेन नाम के मिले हुए रूप को वेबसाइट कहते हैं जिसमें हम या आप अपने Content को संग्रहित करके रखते हैं जिसे पूरी दुनिया में से कोई व्यक्ति कभी भी देख सकता हैं |

Hosting क्या है ? पूर्ण जानकारी हिंदी में | यहां क्लिक करें

Domain नेम क्या है ? पूर्ण जानकारी हिंदी में | यहां क्लिक करें

वेबसाइट के प्रकार

हम लोगों ने देखा और इस्तेमाल भी किया ही होगा अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में अलग अलग प्रकार के वेबसाइट का जिनसे हमारी जिंदगी आसान हो जाती हैं लेकिन अगर आपको अभी भी परेशानी हो रहीं हैं तो मैं बता देता हूं उदहारण देकर जैसे-

youtube - यह एक प्रकार का वीडियो शेरिंग वेबसाइट है जिससे लोग adsense की मदद से पैसे कमाते हैं |

E commerce - जैसे Flipkart और amazon इत्यादि वेबसाइट अपना समान बेच कर मुनाफा कमाते हैं |

Blog - जो अभी आप पढ़ रहे हैं यह ब्लॉग वेबसाइट का उदहारण हैं |

Freelancing - कुछ अपने skills को लोगों को दिखाने के लिए वेबसाइट बनाते हैं |

इस प्रकार से वेबसाइट के कई प्रकार हैं और सबसे पैसे कमाने के तरीके अलग अलग हैं |

How to create a website free in hindi यहां क्लिक करें

गलतियां जिसके कारण वेबसाइट से पैसे नहीं कमा पाते

ये सच हैं 90 % वेबसाइट बनने के 3 महीनों के अंदर बंद हो जाते हैं या उनपर काम नहीं किया जाने लगता हैं क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण हैं कि ये 90 % लोग पैसों के लालच में वेबसाइट बनाते हैं और क्योंकि उनका ना तो intrest होता हैं न उनके पास skills होती हैं और इनके अभाव में जब वेबसाइट पर कम पैसे बनते हैं या adsense का approval नहीं मिलता तो वो quite कर देते हैं | ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए | अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो ऐसा न करे |

ऐसे मे अगर आप बिना पैसे के लालच के 1 साल तक सिर्फ ये सोच कर अपने विचार को लिख सकते हों की आपको मन लगा रहा हैं उस topic पर तब ही लिखे और अपनी वेबसाइट बनाए अन्यथा नहीं बनाए |


वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके

ऐसे तो वेबसाइट विचार करने का एक माध्यम है लेकिन आज के समय मे ये कमाई का एक श्रोत बन गया है, ऐसे मे वेबसाइट से पैसे कमाने के कुछ तरीके इस तरह है |

Adsense - वेबसाइट से कमाई में यह पहले नंबर पर आता हैं क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा वेबसाइट इसी तरीके से कमाई कर रहे हैं जो सुरक्षित और सुविधाजनक हैं |

Affiliate - किसी वस्तु की जानकारी देने के बाद वेबसाइट की लिंक से खरीदने पर कुछ पैसे वेबसाइट मालिक को जाती हैं |

समान बेच कर - कुछ वेबसाइट सीधे अपने वस्तु को बेच कर मुनाफा कमाती हैं |

ये कुछ महत्वपूर्ण जरिया थे जिनसे लोग website से पैसे कमाते हैं |


वेबसाइट के लिए ads के प्रकार

ज़्यादातर वेबसाइट पैसे कमाने के लिए ads का इस्तेमाल करते हैं जो कई प्रकार की तथा अलग अलग कंपनी द्वारा मुहैया करायी जाती हैं जिनमें से कुछ मुख्य हैं | जैसे-


  • Google Adsense
  • Google Adex
  • Adstera
  • Tabolla
  • Amazon Ads
  • Microsoft Ads
  • इत्यादि...

सलाह

अगर आप एक वर्ष तक सिर्फ लिख सकते हैं तब वेबसाइट बनाए |

आपकी रुचि होनी बहुत जरूरी हैं, इसलिए अपनी रुचि वाले टॉपिक पर ही लिखे |

निरंतर रहे, रोज या सप्ताह में पोस्ट जरूर करे |


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ's )

Q1. Online earning कैसे करें?
Ans. ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनाए और ऊपर बताये गये नियम को फॉलो करे |

Q2. क्या गूगल फ्री पैसे देता है?
Ans. नहीं, कोई भी फ्री में पैसे नहीं देता इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी |

Q3. बिना इन्वेस्टमेंट के 5 लाख प्रति माह कैसे कमाए?
Ans. इसके लिए आप नई स्किल्स सीखे , थोड़े समय उस फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन से आप अच्छी रकम कमा सकते हैं |


अगर आपके मन मे कोई विचार हो तो comment कर दे और ऐसे जानकारी से भरे लेख के लिए Subscribe notification on कर ले |


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ