Ticker

6/recent/ticker-posts

How to make a website for free in hindi​

How to make a website for free in hindi

पिछले कुछ पोस्ट में, हमने कई चीजों के बारे में बात की जैसे कि डोमेन नाम क्या है और होस्टिंग क्या है और होस्टिंग और डोमेन के बारे में सब कुछ
लेकिन आज के ब्लॉग पोस्ट में हम एक पूरी वेबसाइट और उससे जुड़ी सभी चीजों के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं।


आज के लेख में

  • परिचय
  • मुफ़्त वेबसाइट निर्माण प्लेटफ़ॉर्म
  • निःशुल्क वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया
  • मुफ़्त वेबसाइट के लिए SEO
  • मुफ़्त वेबसाइट बनाने की सीमाएँ
  • ब्लॉग लिखने के लिए SEO टिप्स
  • QnA

परिचय

website मुख्य रूप से बहुत सी फाइल का एक संग्रह होता हैं जिसे 24*7 समय किस Server पर host किया जाता हैं जिससे पूरी दुनिया मे लोग इन जानकारी को कभी भी देख सकते हैं |


मुख्य वेबसाइट निर्माण प्लेटफॉर्म

ऐसे तो बहुत सी ऐसी प्लेटफॉर्म हैं जो वेबसाइट बनाने और उसे लाइव करने की सुविधा देती हैं लेकिन हम कुछ खास की बात करेंगे जो भरोसेमंद हैं
सबसे पहले आता हैं हमरा wordpress website इसमें थोड़े पैसे लगते हैं लेकिन ये बेस्ट है | क्योंकि आज हम फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए इसपर बात कर रहे हैं तो हम फ्री की और जायदा बात करेंगे |
Blogger सभी की फ्री पसंद में से सबसे ऊपर आता हैं क्योंकि यह google.com ki और से बिल्कुल फ्री और Secure है |
कुछ अन्य मुफ्त website निर्माण प्लेटफॉर्म
Wix
wordpress.com
Weebly
Webflow
और अन्य



निःशुल्क वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया


Blogger में जाए sign in करे औऱ अपने website का नाम रखे जो आपने सोचा हो | आपको google.com की तरफ से एक मुफ्त सब डोमेन मिलेगा अब आप इस पर पोस्ट कर सकते है आपकी मुफ्त वेबसाइट बन कर तैयार हैं |

मुफ़्त वेबसाइट के लिए SEO


निरंतरता - आप कितनी भी SEO कर ले लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण हैं आपका निरंतर रहना अगर ब्लॉगिंग को अपने रोज के कार्य की तरह करेंगे तो सफल होने की पूरी संभावना रहेगी |

Bklinks - इसका अर्थ हैं अपने वेबसाइट या पोस्ट की लिंक को कहीं शेयर करके लोगों को अपनी वेबसाइट पर लाना | इसका असर भी काफी होता है लेकिन इसके लिए जरूरी है आपकी वेबसाइट पर 20 se 25 पोस्ट या उससे जायदा हों |

End User - हमेशा याद रखे आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट को किसी human के द्वारा प़डा जाना हैं तो कोशिश करे उसके knowledge की बात लिखे जो उसे चाहिए |



मुफ़्त वेबसाइट बनाने की सीमाएँ


मुफ्त में वेबसाइट बनाने की बहुत सी खामियां भी हैं जैसे-
सहायता की कमी
Features का अभाव
SEO की कमी
User Friendly न होना
डेवलपर्स का कम होना


ब्लॉग लिखने के लिए SEO टिप्स


कीवर्ड का इस्तेमाल - अपने पोस्ट में आपका जो title हैं उसका ईस्तेमाल article के पैराग्राफ में करना, इससे google को समझ में आता हैं कि आपका पोस्ट या article किस विषय पर हैं |

चित्र का इस्तेमाल - जहां जरूरत हो वहां इसका इस्तेमाल करे | ज्यादा photo's के ईस्तेमाल से वेबसाइट पेज धीमा हो जाता हैं |

Subscribe- फ्री वेबसाइट हिन्दी में बना लेने के बाद Subscribe notification शुरू करना न भूले जिससे आपकी audience को आने वाले पोस्ट का notification मिलता रहे |


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ's)

Q.1 वेबसाइट में क्या डाला जाता है?
Ans. वेबसाइट ओनर के द्वारा इसमें photo's, वीडियो, जानकारी इत्यादि रखी जाती हैं जो बिल्कुल facebook.com की तरह होती हैं लेकिन ये तुलनात्मक रूप मे ज्यादा जटिल होती हैं |

Q2. वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
Ans. अगर आप खुद से बनाते हैं तो 1000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक लग सकते हैं जो आपके इस्तेमाल पर निर्भर करेगा |

Q.3 क्या हम फोन से वेबसाइट बना सकते हैं?

Ans. हाँ बिल्कुल, ब्लॉगर और Wix जैसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर ये किया जा सकता हैं |

Q.4 अपनी खुद की वेबसाइट फ्री में कैसे बनाएं? वेबसाइट कैसे शुरू करें? क्या आप फ्री वेबसाइट कर सकते हैं?
Ans. इनके जवाब आपको ऊपर के ब्लॉग में दे दिए गए हैं |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ