Hosting क्या है ? Hosting के फायदे (The best hosting in hindi )
आप इस ब्लॉग पर आए हैं इसका मतलब है आप वेबसाइट से जुड़ी कुछ बातें पता हैं या किसी से सुना हैं और अपनी नयी वेबसाइट शुरू करने का सोच रहे हैं , सही कहा न मैंने ?
अगर ऐसा हैं तो आप बिल्कुल सही websites पर आए हैं , इसमें हम Hosting से जुड़ी सभी बातों को जानेंगे beginner से advance level तक की |
Domain Name क्या होता हैं और इससे जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए यहां दबाये |
ऐसी और जानकारी पाते रहने के लिए Get Push Notification को Subscribe करे |
परिचय ( Introduction )
Hosting क्या हैं इसे हम एक उदहारण से समझते हैं,
सोच लेते हैं आपको एक घर या मकान बनाना हैं अब उस मकान को बनाने के लिए आपको जमीन की आवश्कता तो होगी ही ना जिस पर आपका मकान रहेगा | अब जो जमीन है उस पर निर्भर करेगा कि आप कितनी ऊँची मकान बना सकते हैं और अगर खराब जमीन हुई तो मुश्किल से कुछ मंजिल तक मकान बना पाएंगे |
ठीक उसी तरह hosting आपके Content की लिये base का काम करती हैं | hosting जितनी अच्छी होगी आपके website की SEO optimization उतनी ही अच्छी होगी | उपर जो उदहारण दिया था उसमें मकान = आपका Content और जमीन = Hosting के बराबर माना था | उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा |
Hosting के प्रकार ( Types of hosting )
जैसा ऊपर के उदहारण में बताया मैंने, hosting जितनी अच्छी होगी आपके website कि SEO उतनी ही अच्छी होगी | लेकिन सवाल आता हैं कितनी अच्छी ? कोन सा ? और क्या कहीं से भी ? इन सभी सवालों को जानते हैं एक एक करके अब |
Hosting के प्रकार
Shared Hosting मे नाम से हि पता चलता हैं कि ये एक डिस्क को बहुत से लोगों में थोड़ा थोड़ा करके दिया जाता हैं | यह बिल्कुल उसी तरह है जैसे आप अपने मोबाइल के एक फ़ोल्डर के अंदर बहुत से फ़ोल्डर बना दे और सबके password अलग अलग करके एक व्यक्ति को एक एक folder और password देते जाए |
Pros
Cons
जो अभी सीख रहे है या जो स्टूडेंट है किसी project के लिए Hosting चाहिए तो वो shared hosting कि और जा सकते हैं | ये कुछ hosting provider है जो आपको सस्ते में अच्छी sharad hosting provide करा देंगे
ये भी एक तरह से शेयर hosting ही है लेकिन इसमें बहुत सीमित hosting मे विभाजित किया जाता है | इसका उपयोग छोटे वेबसाइट जिन पर महीने में 30,000 से 1,00,000 visiters आने की उम्मीद है उनके लिए उपयुक्त हैं |
Pros
Cons
जो बिल्कुल सीख चुके है hosting और Domain के बारे में और कुछ visitors उनकी वेबसाइट पर आते हैं तो उन्हें ये लेना चाहिए, shared hosting के मुकाबले ये बेहतर होते हैं जिसके कारण SEO friendly भी होते हैं | ये कुछ best hosting provider's है जो आपको कम कीमत में सस्ती और अच्छी web hosting दे देंगे |
Cloud hosting भी एक तरह की Web Hosting ही होती हैं लेकिन इसमें आपके सभी contents को कॉपी करके 2 या 2 से जायदा डाटा सेंटर पर स्टोर करके रखा जाता है |
Pros
Cons
ये hosting plan तब ले जब आपकी website grow कर चुकी हो और महीने के 50,000 से ज़्यादा visitor's आ रहे हो | कुछ Cloud hosting provider's जिन्हें आप देख सकते हैं
इसे प्राइवेट और shared cloud hosting के बीच मान सकते हैं | इसमे एक सर्वर में आपके लिए स्वतंत्र रूप से एक जगह बना दी जाती है जो अन्य लोगों के hosting से किसी तरह का कोई ताल्लुक नहीं रखते |
Pros
Cons
अगर आपका website सही चल रहा है और अच्छे पैसे बन रहे है तो आप cloud hosting की जगह Virtual Private Server ले, इसमें आपको ज़्यादा सुविधाएं मिलेंगी |
कुछ Virtual Private Server provider's जिन्हें आप देख सकते हैं
Managed Hosting में आपको एक स्वतंत्र cpu और Ram दिया जाता है जिसके लिए स्वतंत्र storage की भी व्यव्स्था होती हैं |
Pros
Cons
जिन्हें थोड़ा भी तकनीकी का ज्ञान नहीं हैं और अच्छी hosting और स्पीड चाहिए वो Virtual Private Server की और जा सकते हैं |
मैंने कुछ VPS provider के नाम बताये है आप देख सकते हैं उन्हें
तो बस दोस्तों इस पोस्ट में इतना ही उम्मीद हैं अब आप समझ चुके हैं सब कुछ और अगर कुछ रह गया हो तो आप comment में मुझे बता दे मैं इस पोस्ट को update कर दूंगा |
Thank You
0 टिप्पणियाँ