Ticker

6/recent/ticker-posts

डोमेन क्या होता है, इनके सभी प्रकार और विशेषताएं हिन्दी मे

Domain kya hota hai iske sabhi parkar hindi me

डोमेन क्या होता है, इनके सभी प्रकार और विशेषताएं
(What is a domain, all its types and features in hindi )

आप इस ब्लॉग इसका मतलब है आप भी मेरी तरह नई चीजों को जानने को इच्छुक है और डोमेन क्या होता, है ये कितने प्रकार के होते है? इन सभी सवालों के साथ साथ डोमेन से संबंधित सभी प्रकार के सवालों के जवाब आज आपको इस ब्लॉग मिल जाएंगे |


Hosting क्या है ? पूर्ण जानकारी हिंदी में | यहां क्लिक करें

Backlink kaise banaye in hindi ? पूर्ण जानकारी हिंदी में | यहां क्लिक करें

How to create a website free in hindi यहां क्लिक करें

डोमेन से संबंधित सवालों के जवाब के एक एक करके देखेंगे जिसके लिए पहले ही मैंने एक summary बना दिया है आप उसे देख कर अपने जवाब तक जा सकते है दोस्तों लेकिन यकीन मानिये अगर आपने पूरा ब्लॉग पढ लिया तो आपके मन मे डोमेन से संबंधित कोई सवाल नहीं रहेगा लेकिन यदि कुछ रह जाए तो आप कमेन्ट करके बताना मैं इस ब्लॉग को अपडेट कर दूंगा जिससे आगे आने वाले लोगों को मदद हो सके

Table Of Content

1. डोमेन का इतिहास ( History of Domain)
2. डोमेन क्या होता है ( What is Domain )
3. डोमेन का मालिक कौन है ( Who owns domain )
4. डोमेन बनाम यूआरएल ( Domain vs Url )
5. डोमेन के प्रकार ( Types of domain )
6. SSL क्या होता है ( What is SSL )
7. Https और Http ( Https and http )
8. डोमेन खरीदने के लिए क्या करे ( What to do to buy a domain )
9. आपके कुछ सवालों के जवाब ( Answers to some of your questions )

....10. आगे और जाने ( Comming Soon )

इसी के साथ चलिए दोस्तों शुरू करते है अपनी गाड़ी और चलते है ज्ञान के सागर में और एक एक करके समझते हैं Domain Name से संबंधित सभी बातों को !!



1. डोमेन का इतिहास ( History of Domain )

डोमेन (Domain Name) का सर्वप्रथम आविष्कार पॉल मोकापेट्रिस ने वर्ष 1983 मे किया था और पहले डोमेन का नाम symbolics.com रखा गया, जिसका पंजीकरण 15 मार्च 1985 को किया गया था |

पहले 5 .com डोमेन और उनके पंजीकरण की तिथि
1. symbolics.com = 15 मार्च 1985
2. bbn.com = 24 अप्रैल 1985
3. think.com = 24 मई 1985
4. mcc.com = 11 जुलाई 1985
5. dec.com = 30 सितंबर 1985



2. डोमेन क्या होता है ( What is Domain in hindi )

इसे हम एक उदहारण से समझते है- हम सभी कहीं ना कहीं किसी मोहल्ले में रहते है और उसमे हमारा एक घर होता है और घर जमीन पर बना होता है लेकिन कोई हमसे पूछता हैं "तुम्हारे घर का पता बताओ" तो हम बताते है - house no .X, Name, XYZ Gali , City , District, State.

घर को हम हमरा Content मान लेते हैं तो जमीन हमारी Hosting हो गयी और हमारे Content तक पहुचने का पता हमारा डोमेन हो गया |
डोमेन नाम 2 जगहों पर इस्तेमाल होता हैं gmail और website Url में ! Gmail i'd में जो हमें मिलता है वह subdomain पर बना रहता है इसलिए सभी gmail के अंत मे @gmail.com रहता हैं और डोमेन नाम custom होता है अर्थात्‌ जो पसंद हो वह नाम रख सकते हैं, बस उसे आपके पहले किसी ने पंजीकृत करा कर ना रखा हो ||


3. डोमेन का मालिक कौन है ( Who owns domain )

Who owns domain अर्थात्‌ डोमेन का स्वामित्व किसके पास होता है तो इसका जवाब है जो सबसे पहले डोमेन नाम को रजिस्टर कर लेता है वह डोमेन उसकी हो जाती हैं |
डोमेन नेम को रजिस्टर करने के लिए कोई रजिस्ट्रार होता है जैसे Hostinger, Godaddy इत्यादि |

4. डोमेन बनाम यूआरएल ( Domain vs Url )

पहले एक उदाहरण देख लेते हैं जैसे truereviewhindi.in.net ये एक डोमेन है और https://www.truereviewhindi.in.net ये एक Url है |

इसमें जो आप नाम रजिस्टर करते है जैसे domain-name.com ये होता है आपका डोमेन नाम और https:// एक सुरक्षा है जो दिखती है कि आपके website में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है यह Hacker's से सुरक्षित हैं ||

5. डोमेन के प्रकार ( Types of domain )

अभी तक कुल 1502 तरह के डोमेन approved हो चुके है जिनमें कुछ country विशेष होते है कुछ वर्ल्ड waise और कुछ कुछ, सभी को मिला कर 1502 डोमेन पथ हो चुके हैं जिसकी पुष्टि विकिपीडिया ने किया है ||
इनमें कुछ ऐसे है जिनका इस्तेमाल सामन्यत हम करते है,
.com - Commercial इस्तेमाल के लिए
.org - किसी समुह के लिए .edu - शिक्षा से संबंधित
इसी तरह और सभी का इस्तेमाल होता है | सभी को जानने के लिए आप विकिपीडिया पर जा सकते हैं ||

6. SSL क्या होता है ( What is SSL )

SSL एक प्रकार का सुरक्षा तंत्र है जिसमें आपके website और users के बीच एक encryption कर देता हैं जिससे users वेबसाइट के और वेबसाइट user's के गोपनीय दस्तावेज या जानकारी को पहचानने में असमर्थ हो जाते हैं,ऐसे में user और website दोनों Hacker's से सुरक्षित सुरक्षित रहते हैं|

7. Https और Http ( Https and http )

HTTP = Hypertext Transfer Protocol
HTTPS = Hypertext Transfer Protocol Secure
HTTP और HTTPS के Full Form से ही पता चल रहा हैं कि HTTP एक असुरक्षित और HTTPS एक सुरक्षित माध्यम हैं |

HTTP आपके द्वारा साझा की गई चीजों को सीधे plain text में भेजता हैं जबकि HTTPS उसे encrypt कर देता है जिससे उसकी गोपनीयता बनी रहती हैं
अपने वेबसाइट पर HTTPS को शुरू करने के लिए आप 3rd पार्टी की मुफ्त या paid SSL ka इस्तेमाल कर सकते हैं
Free and Paid SSL BY Cloudflare

8. डोमेन खरीदने के लिए क्या करे ( What to do to buy a domain )

डोमेन नाम को रजिस्टर्ड करने या खरीदने के लिए आप domain name provider के वेबसाइट पर जा सकते हैं. और साधारण तरीके से आपना डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं,इसमें आप साधारण तरीके से Godaddy, Hostinger, Namecheap इत्यादि पर जाये अपना पसंदीदा नाम चुने और भुगतान करे आपका डोमेन नाम ready हैं |
Youtube की इस वीडियो से आप domain registered करना सीख सकते हैं- Watch Youtube Video

9. आपके कुछ सवालों के जवाब ( Answers to some of your questions)

Q1. बिजनेस डोमेन क्या है ( what is business domain )


Ans. बिजनेस डोमेन एक समान्य डोमेन की तरह ही होता है जिसमें आप अपने उत्पाद को उपभोक्ता तक दिखाते या पहुंचाते हैं और समय के साथ यह उस business का पहचान बन जाता हैं | ये .com .in .co.in .net कुछ भी हो सकते हैं ||


Q2.क्या मुझे मुफ़्त में डोमेन मिल सकता है? ( Can I get a free domain? )


Ans. इसका जवाब Yes और no दोनों है | जब आप किसी भी Hosting Provider से एक वर्ष या जायदा की Hostinge लेते है तो आपको डोमेन नाम लगभग मुफ्त मिलता हैं |



ऐसे महत्त्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए दुबारा जरूर आए आपका शुक्रिया पढ़ने के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव/राय/comment करना न भूले ❤ ❤

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ